BPSC ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद बुधवार को कट ऑफ लिस्ट जारी किया गया. 17 अक्टूबर से जारी रिजल्ट के बाद से ही उम्मीदवार कट ऑफ लिस्ट जारी करने की मांग कर रहे थे.
सोशल साइंस में जनरल केटेगरी का कट ऑफ मार्क्स 74
उच्च माध्यमिक के लिए हिंदी सब्जेक्ट का जनरल केटेगरी का कट ऑफ 39 अंक दिया गया है. उर्दू में सभी केटेगरी में 42 अंक का कट ऑफ रखा गया है. संस्कृत में भी सभी केटेगरी में कट ऑफ मार्क्स 41 रखा गया है.
मैथ्स में जनरल केटेगरी का कट ऑफ अंक 72 है, ईडब्ल्यूएस के लिए 58, इबीसी के लिए 57, बीसी के लिए 66, एससी के लिए 39 और एसटी के लिए भी 39 कट ऑफ मार्क्स रखा गया है. माध्यमिक शिक्षकों के लिए सोशल साइंस में जनरल केटेगरी का कट ऑफ मार्क्स 74 है, इडब्ल्यूस के लिए 70 और इबीसी के लिए 68 कट ऑफ मार्क्स रखा गया है.
69000 से ज्यादा पद क्लास 1 से 5 तक
बीपीएससी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर 1.70 लाख शिक्षक पदों पर बहाली का कट ऑफ मार्क्स जारी किया है. जिसमें से 69000 से ज्यादा पद क्लास 1 से 5 तक यानी प्राथमिक के लिए हैं. वही 32000 के करीब पद माध्यमिक शिक्षक 9 और 10th के लिए है और 57602 पद क्लास 11 और 12 के लिए हैं.
25 अक्टूबर को पटना के बीपीएससी कार्यालय के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों ने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था. शिक्षक अभ्यर्थी लगातार परीक्षा के जांच की मांग कर रहे हैं.
बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा है कि अगर फिल्टरिंग के बाद भी पद खाली रह जाते हैं. तो सप्लीमेंट्री रिजल्ट्स के आधार पर उन्हें भरा जाएगा.
शिक्षक अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपने सब्जेक्ट के अनुसार कट ऑफ देख सकते हैं.