रविवार को रांची में महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला गया. जिसमें भारतीय टीम ने जापान टीम को पछाड़ते हुए 4-0 से ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है.
महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के मुकाबले में भारतीय महिला खिलाड़ी संगीता ने 17वें मिनट में पहला गोल किया. जिसके बाद नेहा ने 46वें मिनट पर दूसरा गोल किया और लालरेमसियामी ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया. एक तरफ़ा फाइनल मुकाबले में जापान ने 22वें मिनट और 52वें मिनट पर दो बार गोल करने की कोशिश की लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई. जापान के सभी गोल को भारतीय गोलकीपर सविता पूनिया ने रोक दिया.
खिलाड़ियों को 3-3 लाख रुपए का इनाम
भारतीय महिला हॉकी टीम के इस अजय जीत के बाद हॉकी इंडिया ने ट्वीट कर ये ऐलान किया है कि हर खिलाड़ी को 3-3 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. साथ ही हर एक सहयोगी स्टाफ को 1.5 लाख रुपए भी दिए जाएंगे.
रांची के जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में भारत और जापान के फाइनल मुकाबले के दौरान भीड़ अनियंत्रित हो गई. दरअसल 6000 लोगों की क्षमता वाले एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम में फाइनल मुकाबले के लिए 20000 के करीब लोग मैदान में पहुंच गए. जिसकी वजह से पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
हजारों की संख्या में हॉकी का बुखार चढ़ाए हुए दर्शक दोपहर से ही स्टेडियम के बाहर लंबी लाइन में लगे थे.