भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित हो गए हैं. आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल मैच की शुरुआत करने वाले थे.
वनडे मैचों में दुनिया के नंबर दो बल्लेबाज गिल इन दिनों अच्छी फॉर्म में थे. लेकिन अब डेंगू के कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच से बाहर हो गए हैं. उन्हें डेंगू से उबरने और मैच के लिए फिट होने में कम से कम 7 से 10 दिन लगेंगे.
मौसम में बदलाव के कारण तबीयत खराब
बीसीसीआई ने पीटीआई को दिए बयान में कहा है, कि शुभमन गिल की तबीयत मौसम में बदलाव के कारण खराब हुई है. उनका इलाज चल रहा है और वह जल्द ही ठीक हो जायेंगे.
भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होना है. अगर शुभमन इस मैच में नहीं खेलते हैं तो केएल राहुल या इशान किशन में से किसी एक को रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में ओपनर के तौर पर उतारा जाएगा.