World Cup 2023: शुभमन गिल को हुआ डेंगू, भारतीय टीम को झटका

World Cup 2023: भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित हो गए हैं. आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुबमन गिल मैच की शुरुआत करने वाले थे.

New Update
शुभमन गिल को डेंगू

शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित

भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित हो गए हैं.  आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल मैच की शुरुआत करने वाले थे.

Advertisment

वनडे मैचों में दुनिया के नंबर दो बल्लेबाज गिल इन दिनों अच्छी फॉर्म में थे. लेकिन अब डेंगू के कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच से बाहर हो गए हैं. उन्हें डेंगू से उबरने और मैच के लिए फिट होने में कम से कम 7 से 10 दिन लगेंगे.

मौसम में बदलाव के कारण तबीयत खराब

बीसीसीआई ने पीटीआई को दिए बयान में कहा है, कि शुभमन गिल की तबीयत मौसम में बदलाव के कारण खराब हुई है. उनका इलाज चल रहा है और वह जल्द ही ठीक हो जायेंगे.

भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होना है. अगर शुभमन इस मैच में नहीं खेलते हैं तो केएल राहुल या इशान किशन में से किसी एक को रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में ओपनर के तौर पर उतारा जाएगा.

Dengue cricket icc worldcup 2023 shubhman gill