2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया को एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.
बजरंग पुनिया 65 किग्रा के मुकाबले में रहमान अमौजाद खलीली से 1-8 के स्कोर से हार गए हैं. उनके साथ पहलवान अमन सहरावत, सोनम मलिक और किरण को भी सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. अब ये सभी 19वें एशियाई खेलों में कांस्य पदक के लिए संघर्ष करते नजर आएंगे.
भारत को अब तक 87 पदक
अमन शेरावत 57 किग्रा में जापानी पहलवान तोशी हीरो से 10-12 के स्कोर से हार गए, जबकि सोनम मलिक 62 किग्रा में कोरिया के मून से 0-7 के स्कोर से और 76 किग्रा में किरण बिश्नोई से 4-2 के स्कोर से हार गईं. कजाकिस्तान की जमीला से हारे.
एशियाई खेलों में भारत ने अब तक 87 पदक जीते हैं, जिनमें से 21 स्वर्ण पदक, 32 रजत पदक और 34 कांस्य पदक उसके नाम हैं.