बिहार: दूसरे दिन भी जारी है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, डाकबंगला पर जुटना
पटना के डाकबंगला चौराहे पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. सुबह से ही राज्य भर की आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं पटना में जुटने लगी हैं.
पटना के डाकबंगला चौराहा पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी है. मंगलवार को हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सुबह से रात तक डाक बंगला चौराहे को जाम कर रखा था. अपनी मांगों को लेकर आज भी आंगनबाड़ी की सेविकाएं-सहायिकाएं शहर में चक्का जाम करने की तैयारी में जुट गई है.
सुबह 9:00 बजे से ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का जुटान पटना में होना शुरू हो गया है. आंगनबाड़ी सेविकाएं बीते कई महीनो से अपने मानदेय को बढ़ाने की मांग कर रही है. इसी मांग को लेकर कल उन्होंने विधानसभा का घेराव किया था. विधानसभा घेराव में उनके ऊपर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया था. जिसकी वजह से कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं घायल हो गई थी. डाकबंगला चौराहे पर भी पुलिस बल ने आंगनबाड़ी की सेविकाओं और सहायिकाओं पर बल प्रयोग किया था. जिससे कुछ सहायिकाओं को गंभीर चोटे आई थी जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अपनी मांगों को उठाने के लिए आगे बढ़ना चाहती हैं. लेकिन पुलिस लगातार उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है.आज होने वाले प्रदर्शन को लेकर डाकबंगला पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. डाक बंगला चौराहा पर अग्निशमन की गाड़ियां मौजूद है.