BPSC ने जारी की शिक्षक अभ्यर्थियों की मार्कशीट, लॉग इन कर चेक करें

बीपीएससी ने 26 अक्टूबर को एक नोटिस जारी कर बताया है कि उम्मीदवार 27 अक्टूबर से बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके अपने नंबर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद से ही अभ्यर्थी इसमें गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं.

New Update
शिक्षक भर्ती परीक्षा का मार्कशीट जारी

शिक्षक भर्ती परीक्षा का मार्कशीट जारी

शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद बीपीएससी ने अभ्यर्थियों की मार्कशीट भी जारी कर दी है. रिजल्ट जारी होने के बाद शिक्षक अभ्यर्थी मार्कशीट जारी करने की मांग कर रहे थे. इसके बाद बीपीएससी ने 26 अक्टूबर को एक नोटिस जारी कर बताया था कि उम्मीदवार 27 अक्टूबर से बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपने नंबर चेक कर सकेंगे.

इधर, परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद से शिक्षक अभ्यर्थी नतीजों में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. और इसे लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं.

डीएलएड अभ्यर्थियों की जगह बीएड अभ्यर्थियों का चयन

बीपीएससी कट ऑफ जारी होने के बाद कई अभ्यर्थी आयोग कार्यालय के बाहर हंगामा कर रहे हैं. और आरोप लगा रहे हैं कि कट ऑफ नंबर के बाद भी उनका रिजल्ट नहीं आया है. बुधवार को हुए हंगामे में अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि कक्षा 1 से 5 तक के लिए डीएलएड अभ्यर्थियों की जगह बीएड अभ्यर्थियों का भी चयन कर लिया गया है.

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में 1 लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. नवंबर में नीतीश कुमार गांधी मैदान में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे.

Bihar NEWS bpsc teacher exam bihar teacher marksheet