उत्तर प्रदेश के मेरठ के लोहिया नगर में मंगलवार को एक साबुन फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हो गया. हादसा उत्तर प्रदेश के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के सतपाल इंटरनेशनल स्कूल के पास हुआ.
इस धमाके में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. ये चारों लोग बिहार के भोजपुर के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान प्रयाग शाह, सुनील ठाकुर, अयोध्या राम, रूपन शाह और चंदन कुमार के रूप में की गई है.
फैक्ट्री के मलबे से आठ मजदूरों को बाहर निकाला
मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा है कि इस धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान फैक्ट्री के मलबे से आठ मजदूरों को बाहर निकाला है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. रेस्क्यू के दौरान भी मलबे के बीच विस्फोट हो गया, जिसमें जेसीबी कर्मी घायल हो गए.
गांव में हर तरफ पसरा मातम
हादसे के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पटाखा बनाने की फैक्ट्री है. डीएम ने इससे इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि मलबे से जो भी सामग्री मिली है, उससे पता चलता है कि यहां साबुन बनाने का काम होता था.
सभी मृतक भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव के रहने वाले थे. एक ही गांव के पांच लोगों की मौत से पूरा गांव सदमे में है. गांव में हर तरफ मातम पसरा हुआ है.