पटना में डेंगू के मरीजों ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 252 नये मरीज

राज्य में डेंगू के 373 मरीज मिल चुके हैं. पटना जिले में 24 घंटे में डेंगू के 252 नये मरीज मिले हैं. पाटलिपुत्र में सबसे ज्यादा 116, बांकेपुर में 32, कंकड़बाग में 12, अजीमाबाद में 16, पटना सिटी में 4 डेंगू के मरीज मिले हैं.

New Update
पटना में डेंगू

पटना में डेंगू

पटना में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. हर दिन डेंगू नए मामलों का रिकॉर्ड तोड़ता नजर आ रहा है.

राज्य में 24 घंटे में डेंगू के 252 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही डेंगू के मरीजों ने इस सीजन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राजस्थान में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या अब 4453 हो गई है. जिसमें सबसे ज्यादा पाटलिपुत्र में 116, बांकेपुर में 32, कंकड़बाग में 12, अजीमाबाद में 16, पटना सिटी में 4, दानापुर में 5, दो नये मरीज मिले हैं. फुलवारीशरीफ और मसौढ़ी.

सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज अक्टूबर महीने में

पटना में जहां एक दिन में 200 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिले हैं. वहीं राज्य में 373 डेंगू के मरीज मिले हैं. राजधानी पटना के अलावा सारण में 25, नवादा में 19, बेगुसराय में 16, वैशाली जिले में 14 डेंगू के मरीज मिले हैं. राज्य में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 11675 पहुंच गई है.

राज्य में अब तक सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज अक्टूबर महीने में ही मिले हैं. अक्टूबर में राज्य में कुल 4940 डेंगू मरीज मिले.

मॉनसून की विदाई के साथ ही लोगों में डेंगू का डर कम होता दिख रहा है. लेकिन एक बार फिर इसी तरह से मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

patna news dengue news