BPSC चेयरमैन का प्रेस कॉन्फ्रेंस, दशहरा से पहले जारी होगे शिक्षक भर्ती रिजल्ट

BPSC चेयरमैन का प्रेस कॉन्फ्रेंस: बीपीएससी के अध्यक्ष से B.ED शिक्षकों के बारे में पूछे पर उन्होंने गाने के रूप में जवाब देते हुए कहा कि जिन्होंने दर्द दिया है वही दावा करेंगे.

New Update
बीपीएससी चेयरमैन

BPSC चेयरमैन का प्रेस कॉन्फ्रेंस

बीपीएससी(BPSC) के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की कुल संख्या 1 लाख 22 हजार 324 है. इनमें 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए 30,701 अभ्यर्थी, 9वीं से 10वीं कक्षा के लिए 26 हजार 204 अभ्यर्थी और प्राइमरी शिक्षक के लिए 72,000 से ज्यादा अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

Advertisment

दर्द दिया है वही दावा करेंगे - अध्यक्ष अतुल प्रसाद

बीपीएससी के अध्यक्ष से B.ED शिक्षकों के बारे में पूछे पर उन्होंने गाने के रूप में जवाब देते हुए कहा कि जिन्होंने दर्द दिया है वही दावा करेंगे. यहां अतुल प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट से फैसले के आने को लेकर इशारा किया है.

साथ ही बीपीएससी के अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि दशहरा के पहले ही सभी कक्षा के शिक्षकों का रिजल्ट को जारी कर दिया जाएगा.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अतुल प्रसाद ने कहा है कि राज्य में परीक्षा के बाद बार-बार रिजल्ट की मांग होती है. सुधार करने में और उसे अपडेट करने में समय लगता है जिसकी वजह से रिजल्ट में देरी होती है.

bpsc teacher exam BPSC atul prasad