भारत में बढ़ा कीटनाशक का इस्तेमाल, सबसे ज्यादा कपास में होता है इस्तेमाल

देश में 2013 के बाद कीटनाशकों के इस्तेमाल में 5000 मीट्रिक टन की बढ़ोतरी हुई है. जिसमें सबसे ज्यादा 37% कीटनाशकों का प्रयोग कपास के फसलों में किया जाता है.

New Update
भारत में बढ़ा कीटनाशक का इस्तेमाल

भारत में बढ़ा कीटनाशक का इस्तेमाल

FOR SUNDAY...........................................

 

कई बार किसान मौसम की मार और कीटों के हमलों से बचने के लिए कीटनाशक का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन बाजारीकरण और मुनाफे के लालच ने हाल के वर्षों में कीटनाशकों(pesticides) का इस्तेमाल बढ़ाया है. हर साल दुनिया भर में 730 टन कीटनाशक खेतों से नदियों में मिल जाते हैं. हानिकारक कीटनाशक नदियों में जाकर पानी के पोषक तत्व और ऑक्सीजन की मात्रा को कम कर देते हैं. जिससे पानी में मौजूद जलीय जीवन पर बड़ा असर पड़ता है.

भारत में कई तरह की सब्जियों का उत्पादन होता है जिसमें टमाटर, प्याज, बैंगन, पत्ता गोभी इत्यादि शामिल है. वर्तमान समय में देश में लोगों का पेट भरने के लिए सब्जियों के उत्पादन को बढ़ाना जरूरी है जिसमें सबसे ज्यादा बाधा किट पैदा करते हैं. भारत में हर साल 10 से 30% सब्जियों पर कीट-पतंग का संक्रमण होता है. देश में 2013 के बाद कीटनाशकों के इस्तेमाल में 5000 मीट्रिक टन की बढ़ोतरी हुई है. भारत में सबसे ज्यादा 37% कीटनाशकों का प्रयोग कपास के फसलों में किया जाता है. उसके बाद 20% धान, 6% गेहूं, 13% सब्जी, 5% चाय, 3% दलहन, 2% अंगूर और 2% तैलीय फसलों में कीटनाशकों का प्रयोग किया जाता है.

climate change chemical pesticides in market poisonous farming