बिहार में बने 3 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड

आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में राज्य यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश शीर्ष पांच स्थानों पर आते हैं. वहीं बिहार का स्थान छठा है.

New Update
30 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 65.75 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. कार्ड बनाने के मामले में राज्य यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश शीर्ष पांच स्थानों पर आते हैं. वहीं बिहार का स्थान छठा है. बिहार में अब तक (29 जुलाई) आयुष्मान भारत योजना के तहत 3,87,45,595 कार्ड बनाये गये हैं.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार 23 जुलाई को हुई एक समीक्षा बैठक में कहा कि राज्य में 8.5 करोड़ पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है. जिसमें अब तक राज्य में लगभग 3 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. वहीं 5.5 करोड़ लोगों का कार्ड बनना अभी बाकी है. जिसके लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री का सख्त निर्देश है कि 18 जुलाई से 31 जुलाई तक राज्यभर में हर हाल में एक करोड़ नए कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा किया जाएं. 

पूरा लेख पढ़ें- 

Aayushman Bharat Card 1 crore Ayushman card in Bihar