लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav 2024) प्रचार को धार देने के लिए पीएम मोदी आज (15 अप्रैल) तमिलनाडु और केरल के दौरे पर हैं. पीएम मोदी (PM Modi) ने पहले केरल के अलाथुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने भाजपा के 10 साल के कार्यकाल को महज ट्रेलर बताया. पीएम मोदी ने केरल की जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आने वाले पांच सालों में केरल की विरासत, यहां कि सुंदरता को वैश्विक मंच तक पहुंचाने का निरंतर प्रयास किया जाएगा.
पीएम ने अपने संबोधन में केरल (Kerala) को हाईवे, एक्सप्रेसवे और हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत से जोड़ने का वादा किया. पीएम मोदी ने रैली में भाजपा के घोषणा पत्र जिसे पार्टी ने संकल्प पत्र नाम दिया है, को लेकर कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भाजपा ने विशु के शुभ अवसर पर अपना संकल्प पत्र लॉन्च किया. हमारा संकल्प पत्र भारत के विकास का संकल्प पत्र है. हमारा संकल्प पत्र मोदी की गारंटी का प्रतीक है.” भाजपा ने रविवार 14 अप्रैल को अपना चुनावी घोषणा पात्र जारी किया है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी का वादा करता है, और विकास कार्यक्रमों के बारे में बात करता है.
राहुल गांधी पर किया हमला
पीएम मोदी ने रैली में कांग्रेस समेत एलडीएफ और यूडीएफ पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा 'कांग्रेस ने दुनिया के सामने भारत को कमजोर देश की तरह पेश किया, लेकिन हमने भारत को मजबूत बनाया है. वहीं पीएम ने राहुल गांधी नाम लिए बिना कहा "कांग्रेस के एक बड़े नेता को उत्तर प्रदेश में अपनी खानदानी सीट पर इज्जत बचाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने केरल में अपना नया ठिकाना बना लिया है.
पीएम मोदी ने आगामी चुनाव को भारत के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया. साथ ही एलडीएफ और यूडीएफ पर आरोप लगाते हुए कहा इन पार्टियों ने केरल की स्थिति को खराब कर रही हैं. पीएम ने इन पार्टियों पर केंद्र से मिले फंड के दुरूपयोग का आरोप लगाया.
पीएम ने केरल की जनता को सावधान करते हुए कहा 'एलडीएफ और यूडीएफ से सावधान रहें. कांग्रेस केरल में, लेफ्ट के लोगों को आतंकी बताती है, लेकिन दिल्ली में कांग्रेस और लेफ्ट साथ बैठते हैं, खाना खाते हैं और चुनाव की रणनीति बनाते हैं.
70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का मुफ्त इलाज
पीएम मोदी ने रैली में आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा “इसके तहत केरल के 70 लाख से अधिक लाभार्थियों को आर्थिक मदद मिली है. अब भाजपा ने घोषणा की है कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज दिया जाएगा. यही मोदी की गारंटी है.
पीएम ने केरल सरकार पर जल जीवन मिशन नहीं चलने देने का आरोप लगाया. पीएम ने कहा आज भी केरल के घरों में पीने के पानी का संकट है. यह लेफ्ट सरकार की विफलता का जीता-जागता सबूत है. पीएम ने आरोप लगाया कि लेफ्ट सरकार भ्रष्टाचार के प्रयास में लगे रहते हैं. राज्य सरकार नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट को भी रोकना चाहती हैं.
पीएम ने कुरुवन्नूल को-ऑपरेटिव बैंक स्कैम मामले में राज्य सरकार को घेरते हुए कहा “जिस बैंक में गरीबों ने अपनी मेहनत से कमाए पैसे जमा किए थे. उस बैंक को लेफ्ट वालों ने कंगाल कर दिया. ED ने मामले से जुड़े लोगों की 90 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है. मैं चाहता हूं कि ये पैसा गरीबों को लौटाया जाए.
केरल में 20 सीटों के लिए दूसरे चरण (26 अप्रैल) में चुनाव होना है. यहां एक ही चरण में केरल के कासरगोड, कन्नूर, वडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोनान्नी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चालक्कुडी, एर्नाकुलम, इदुक्की, कोट्टायम, आलप्पुझा, मावेलिक्करा, पतनमटिट्टा, कोल्लम, अट्टिंगल और तिरुवनंतपुरम की सीटें पर चुनाव होंगे. चुनावी साल में पीएम मोदी का यह छठा केरल दौरा है. वे आखिरी बार 19 मार्च को केरल आए थे जब उन्होंने पलक्कड़ में रोड शो किया था.