सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि क़ानून के खिलाफ लगातार अन्नदाता करीब 2 महीने से सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।दिल्ली के कड़ाके की ठंड में किसान संगठन हजारों की संख्या में दिल्ली से सटे बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं और उनका यह आंदोलन हर बीतते दिन के साथ बढ़ता जा रहा है।
Advertisment
एक तरफ किसानों का कहना है कि जब तक सरकार तीनों कृषि क़ानून को वापस नहीं लेती उनका आंदोलन जारी रहेगा तो वहीं सरकार का कहना है कि वह संशोधन के लिए तैयार है लेकिन कानून को रद्द नहीं किया जा सकता क्योंकि इनसे किसान को ही फायदा मिलेगा।
18 जनवरी को मनाया जाएगा महिला दिवस
किसान आंदोलन की सुनवाई फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में भी चल रही है और इस मामले में फैसला आना बाकी है। बीते सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट की ओर से महिलाओं पर की गई टिप्पणी से किसान महिलाएं नाराज हुई थी और उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी। अब खबर यह आ रही है कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 18 जनवरी को महिला दिवस मनाया जाएगा।
Advertisment
खटकड़ टोल पर धरने की अध्यक्षता से लेकर मंच तक संभालने की जिम्मेदारी महिलाओं को दी जाएगी। इतना ही नहीं महिलाएं आज ट्रैक्टर चलाकर कृषि क़ानून के खिलाफ प्रदर्शन स्थल पर पहुंचेंगी और आंदोलन का हिस्सा बनेंगी।
Advertisment
सफा खेड़ी ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कृषि क़ानून को रद्द करने की मांग की
किसान एकता मंच महिला सेल की जिलाध्यक्ष सिक्किम सफा खेड़ी ने कहा कि 18 जनवरी को महिला दिवस के दिन महिलाएं घर का चुनाव छोड़ कर धरना स्थल पर पहुंचेंगे और उसका हिस्सा बनेंगी। इस दिन धरने पर भारी संख्या में महिलाओं का जमावड़ा होगा और केवल वही देखने को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में महिलाएं पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं और इस आंदोलन की आत्मा हैं। देश की आजादी में भी महिलाओं ने अहम भूमिका निभाई थी इसी के तर्ज पर किसान आंदोलन में भी महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते हुए इस क़ानून को रद्द करने की मांग की।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें